reporttimes
दुनिया में किस्म किस्म के लोग हैं। कुछ ऐसे हैं जो कभी भी कुछ अलग करने से नहीं चूकते भले ही इससे किसी को नुकसान ही क्यों न हो जाए। ऐसा ही कुछ अमेरिका के शिकागो में उस वक्त देखने को मिला जब एक पैसेंजर अचानक विमान का इमरजेंसी गेट खोलकर प्लेन के विग्स पर चलने लगा। हालांकि जिस वक्त की ये घटना है उस वक्त न तो विमान रनवे पर था और न ही मूव हो रहा था। उस वक्त विमान शिकागो ओ हारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टैक्सी एरिया में खड़ा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पैसेंजर को बाद में पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया।
Advertisement
Advertisement