चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा शहर के वार्ड सात में एक माह से ट्यूबवैल खराब पड़ा है। कई बार शिकायत के बावजूद जलदाय विभाग ने ट्यूबवैल सही नहीं करवाया। इससे नाराज वार्ड की महिलाएं जलदाय विभाग के दफ्तर पहुंची और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दफ्तर पहुंचे एईएन विक्रम सिंह को महिलाओं ने घेर लिया और तुरंत ट्यूबवैल को सही करवाने व अवैध कनेक्शनों को कटवाने की मांग की।
इसके बाद एईएन वार्ड सात में मौके पर पहुंचे और ट्यूबवैल को सही करवाने और अवैध कनेक्शनों की पहचान करने में कर्मचारी को लगाया। जिसके बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ।
इस मौके पर वार्ड की सिलोचना, मंजू, पूनम, सन्तोष, कमला, सुमित्रा, सुमन, मंजू, अनिता, अंजू, रतनी देवी, दलीप, अय्यूब, कालू आदि मौजूद रहे।