चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा के पास इस्माइलपुर के पृथ्वीराजपुरा (34) युवक की हरियाणा के धारूहेड़ा (रेवाड़ी) में संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने युवक की मौत पर संदेह जताया। जिसकी धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस जांच कर रही है।
29 अप्रैल को घर से निकला था भंवर सिंह
पृथ्वीराजपुरा निवासी भंवरसिंह कुछ साल पहले भिवाड़ी की फैक्ट्री में नौकरी करता था। जिसके बाद वह गांव में रहकर मेहनत-मजदूरी करने के लगा। दोस्त के कहने पर भंवरसिंह 29 अप्रैल को वापस भिवाड़ी के लिए घर से निकला।
शनिवार को मिली थी लाश
इस बीच धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस को शनिवार दोपहर में सूचना मिली कि सोहना रोड स्थित महेश्वरी की सीमा में शबनम नर्सरी के पीछे खेतों में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रविवार को युवक की शिनाख्त ढाणी निवासी भंवरसिंह के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जिसका रविवार देर शाम को ढाणी में अंतिम संस्कार किया गया।
चोट के निशान कर रहे शक पैदा
मृतक भंवरसिंह के चेहरे पर जगह-जगह चोट के निशान मिले। परिजनों के अनुसार मृतक मुंह से खून निकला हुआ था। शव के पास पानी की बोतल भी मिली। वहीं मृतक का बैग समेत अन्य सामान गायब मिला। भंवर सिंह के होंठ, आंखों पर भी चोट के निशान मिले। परिजनों ने हरियाणा पुलिस से मामले की जांच करवाने की मांग की।