reporttimes
प्रशासन शहरों संग अभियान के तहत नवलगढ़ नगरपालिका पट्टे बांटने में प्रदेश में पहले स्थान पर आ गई है। डीएलबी ने सोमवार को प्रदेश की टॉप निकायों की सूची जारी की है। नवलगढ़ नगपालिका को तीन हजार पट्टे बांटने का लक्ष्य दिया गया था।
यहां पर पट्टों के लिए 2011 प्राप्त हुए। जिनमें से 1537 पट्टे जारी कर दिए गए। 15 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए। 459 आवेदन शेष है। इस तरह नवलगढ़ नगरपालिका ने 51.73 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
विधायक एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने चेयरमैन शोयब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, ईओ अनिल कुमार, पार्षद व नगरपालिका के कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह अभियान की सार्थकता को साबित करते हुए लोगों को राहत दी जाए।
शोयब खत्री ने कहा कि नगरपालिका के ईओ अनिल कुमार, कर्मचारी व पार्षद विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के निर्देश पर काम कर रहे है। इसी का नतीजा है कि आज नवलगढ़ नगरपालिका पट्टा वितरण में प्रदेश में पहले स्थान पर है। आने वाले समय में 500 से अधिक पट्टों का वितरण किया जाना शेष है।