reporttimes
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में राज्य सरकार अब सिर्फ काठमांडू (नेपाल) स्थित पशुपतिनाथ की ही हवाई तीर्थ यात्रा कराएगी। यात्रा का बजट 13 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ करने के बावजूद इस साल देश की हवाई तीर्थ यात्रा नहीं कराई जाएगी। इस वर्ष से यात्रियों की संख्या भी 5000 से घटाकर 2000 कर दी गई है। वहीं, अब 75 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक को ही यात्रा में सहायक ले जाने की अनुमति होगी।
जबकि 2013 में शुरू हुई इस योजना में अब तक 65 वर्ष के बुजुर्ग अपने साथ सहायक ले जा सकते थे। कोरोना के कारण पिछले दो साल से यात्रा रद्द कर दी गई थी। इससे पूर्व 2019 में चयनित 5000 बुजुर्गों को नेपाल के पशुपतिनाथ सहित भारत के 8 स्थलों की हवाई तीर्थ यात्रा कराई गई थी।
जून में ऑनलाइन आवेदन
बुजुर्ग जून में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यात्रा सिंतबर में शुरू होगी। देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने इस संबंध में बैठक भी ली।
जनआधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। आयु 1 अप्रैल 2022 तक 60 वर्ष पूरी या 1 अप्रैल 1962 से पहले जन्म हुआ, वे योजना का लाभ उठा पाएंगे।
ट्रेन से यात्रा: अब 18 हजार यात्री, तीर्थ स्थलों की संख्या 12 की
ट्रेन से यात्रा करने वाले बुजुर्गों की संख्या 5000 से बढ़ाकर 18,000 कर दी गई है और तीर्थ स्थल भी 7 से बढ़ाकर 12 कर दिए गए हैं। बता दें कि 2016 में शुरू की गई हवाई तीर्थ यात्रा के तहत विदेश की हवाई यात्रा 2018 में शुरू हुई थी। 2019-20 में कोरोना के कारण बीच में ही रोक दी गई तीर्थ यात्रा के लिए कुल 85790 बुजुर्गों ने हवाई तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन किया था। इनमें से 5000 लोगों का चयन हुआ था।