reporttimes
पाटन कस्बे के डाबला रोड पर स्थित राजकीय सामुदायिक अस्पताल के सामने से मंगलवार दोपहर एक कार में सवार तीन चार युवक एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर ले गए। मामले के अनुसार कस्बे की एक नाबालिग बालिका अपनी बहन के साथ अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आई थी। वापस घर जाते समय रास्ते में खड़ी रीनॉल्ट ट्रिबर गाड़ी से रामवीर उर्फ पंछी पुत्र रामनिवास जाट निवासी टीबा बसई जिला झुंझुनू निकल कर बाहर आया। जो नाबालिग की छोटी बहन को को धक्का देकर नाबालिग लड़की को जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गया।
दूसरी लड़की ने जब शोर शराबा किया तो आसपास के लोग वहां पहुंचे तथा अपहरणकर्ताओं की गाड़ी का पीछा किया। लेकिन वह तेज रफ्तार के साथ वहां से फरार हो गए। मामले की सूचना पर पाटन थाना अधिकारी बृजेश सिंह तंवर पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे तथा बालिका की तलाश के लिए नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए पीछा बनाए हुए हैं। लड़की के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर जाकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी करवाई गई। साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित कर खेतड़ी सिंघाना टीबा बसई निजामपुर क्षेत्र में लगातार तलाश की जा रही है।