Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

टोल वसूली के खिलाफ लाल चौक स्टैंड पर ग्रामीणों का तीसरे दिन भी धरना, सभा आज चिड़ावा

 चिड़ावा।संजय दाधीच

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने लाल चौक स्टैंड पर मंगलवार को तीसरे दिन भी धरना दिया। धरने पर बैठे लोगों ने पचेरी-चिड़ावा मार्ग पर टोल वसूली बंद करवाने को लेकर नारेबाजी की। धरनार्थियों ने टोल वसूलने वाली कंपनी से सरकार और पीडब्ल्यूडी की मिलीभगत के आरोप भी लगाए।

तीसरे दिन के धरने की अध्यक्षता महावीर यादव कलगांव ने की। इस दौरान युवा नेता राजेश गोदारा, विकास भालोठीया, प्रवीण फौजी एवं विकास बलोदा ने धरने को संबोधित किया। वक्ताओं ने टोल कंपनी द्वारा नियमों की अनदेखी कर वाहन मालिकों का आर्थिक शोषण करने, फर्जी तरीके से अवैध वसूली करने की बात कही।

किसान सभा अध्यक्ष बजरंगलाल बराला ने बताया कि 11 मई बुधवार को घटना स्थल पर विरोध सभा की जाएगी। जिसके लिए विभिन्न संगठनों से सम्पर्क किया जा रहा है। मंगलवार को दिए गए धरने पर जगदीशप्रसाद सैनी, कृष्ण कुमार स्वामी, कर्मवीर चाहर, बनवारीलाल चाहर, सुरेश कुमार, मोहनलाल, सतपाल चाहर, विजेंद्र शास्त्री, महेन्द्र चाहर, कपिल तेतरवाल, सुरेश कुमार लुणायच, जयसिंह हलवाई, उप सरपंच संदीप चाहर, राजेश चाहर, सौरभ सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं अडूका के पूर्व सरपंच मोहनलाल शर्मा ने आंदोलन को समर्थन देकर धरना जारी रखने की बात कही।

Related posts

बॉम्बे HC से राहत के बाद भी मुश्किल में वानखेड़े, शाहरुख की मैनेजर करेगी विस्फोट

Report Times

कोविड सहायक और एसएफआई ने निकाली आक्रोश रैली

Report Times

Railway:रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेन टिकट को लेकर रेलवे ने किया बड़ा बदलाव

Report Times

Leave a Comment