Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंपंजाबसोशल-वायरलस्पेशल

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को जान का खतरा! 3 बाइक सवारों ने 2KM तक किया काफिले का पीछा

REPORT TIMES 

पंजाब के मशहूर पंजाबी गायक मनकीरत औलख ने गुरुवार को एक बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि बीती रात मोहाली में जब वो अपने फ्लैट की तरफ जा रहे थे, तब रास्ते में कुछ युवकों ने उनका पीछा करने का प्रयास किया. इस मामले में मनकीरत औलख की गाड़ियों का पीछा कर रहे युवकों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.पंजाब पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक रात के समय मनकीरत औलख अपने सुरक्षा काफिले के साथ मोहाली की होमलैंड सोसायटी स्थित घर की तरफ आ रहे थे. तभी बाइक पर सवार युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. तीनों युवकों के मुंह ढके हुए थे. तकरीबन दो किलोमीटर तक बाइक सवारों ने काफिले का पीछा किया, लेकिन इसकी भनक कार में बैठे सुरक्षाकर्मी और मनकीरत औलख को लग गई.

सुरक्षाकर्मी को देख भागे बाइक सवार

सोसाइटी में पहुंचने के बाद मनकीरत औलख का सुरक्षाकर्मी अपने लाइसेंसी हथियार को लेकर बाइक सवारों के पीछे भागा लेकिन तब तक बाइक सवार वहां से भाग चुके थे. मनकीरत औलख ने पंजाब पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि ये उन पर हमले का प्रयास हो सकता है जबकि पुलिस को आशंका है कि मनकीरत औलख की मूवमेंट को लेकर रेकी की जा रही थी.

मनकीरत औलख को हत्या करने की धमकी

मनकीरत औलख का नाम तब चर्चा में आया था जब सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रचने में शामिल होने का आरोप उन पर लगा था लेकिन पंजाब पुलिस ने अपनी जांच में मनकीरत औलख को क्लीन चिट दे दी थी. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर गैंगस्टर बंबीहा ग्रुप के द्वारा मनकीरत औलख की हत्या करने की धमकी भी दी गई है. इसी वजह से पंजाब पुलिस इस पूरे मामले को बेहद ही गंभीरता से ले रही है.

Related posts

खाटूश्यामजी मंदिर के 19 घंटे बंद रहेंगे दर्शन:25 अगस्त रात 10 बजे से 26 को शाम 5 बजे तक पट नहीं खुलेंगे, विशेष सेवा-पूजा व तिलक होगा

Report Times

एम. डी . ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Report Times

SI भर्ती रद्द होने पर CM भजनलाल शर्मा की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा ?

Report Times

Leave a Comment