reporttimes
तकरीबन डेढ़ महीने के अंतराल पर एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देऊबा के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। पीएम मोदी 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के शहर लुंबिनी की यात्रा पर जा रहे हैं। वहीं पर उनकी देऊबा के साथ शीर्ष स्तरीय बैठक होगी। विगत एक अप्रैल को पीएम देउबा भारत की यात्रा पर आए थे और तब दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई थी। इस दौरान आठ समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए थे।