REPORT TIMES
चिड़ावा। उद्योगपति हुक्मीचंद लाम्बीवाला की पुस्तक न्यारी न्यारी बानगी का विमोचन समारोह परशुराम भवन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश चन्द्र जी तिवारी थे। अध्यक्षता हास्य कवि नागराज शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि मूर्तिकार मातुराम वर्मा, समाजसेवी औम प्रकाश तंवर, चूरू जेलर कैलाश सिंह शेखावत, उद्योगपति नेमचंद गहलोत, गौरक्षक प्रवीण स्वामी व वर्षा सोमरा थे।

इस दौरान लाम्बीवाला ने पुस्तक के बारे बड़ी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Advertisement