reporttimes.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार देश में अरबों डालर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी संस्थानों एवं नागरिकों को उच्च स्तर की सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
कराची विश्वविद्यालय में गत 26 अप्रैल को हुए आत्मघाती हमले में तीन चीनी शिक्षकों के मारे जाने के बाद से चीन अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर एक वर्ष में यह तीसरा आतंकी हमला था।