reporttimes
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आइपीएल 2022 तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं बीता और ये टीम प्लेआफ के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई। सीएसके ने पिछले सीजन में खिताब जीता था, लेकिन इस बार वो अपने खिताब की रक्षा करने में कामयाब नहीं हो पाई। इस सीजन में सीएसके को अपना आखिरी लीग मैच राजस्थान रायल्स के खिलाफ खेलना है। क्या धौनी का ये आइपीएल में आखिरी मैच होगा इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि उन्हें उम्मीद है कि धौनी अपना आखिरी आइपीएल मैच राजस्थान के खिलाफ नहीं खेलेंगे।