Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण : सिविल जज नीतू रानी ने दिलाई शपथ

चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम कोर्ट परिसर में स्थित बार सभागृह में हुआ। कार्यक्रम की मुख्यातिथि सिविल व न्यायिक मजिस्ट्रेट नीतू रानी ने अध्यक्ष कपिल चाहर, उपाध्यक्ष रवि वर्मा, सचिव राजेन्द्र गोयल, सहसचिव सुरेन्द्र प्रताप सिंह और कोषाध्यक्ष अनिल मान को पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तहसीलदार गम्भीर सिंह और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट धर्मपाल सिंह ने की। इस दौरान मुख्यअतिथि जज नीतू रानी ने कहा कि कार्यकारिणी वकीलों के हित मे कार्य करे और वकीलों और जजों के मध्य सामंजस्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे। अध्यक्ष कपिल चाहर ने कहा कि उनकी कार्यकारिणी सभी वकीलों के हितों की रक्षा करेगी और कुछ नवाचार करने के प्रयास भी किए जाएंगे। संचालन एडवोकेट लोकेश शर्मा ने किया। इस दौरान पूर्व बार अध्यक्ष एडवोकेट विनोद डांगी, रामकुमार सिंह, नवीन सिंह झाझड़िया, नयनकमल भारतीय, कृष्ण कुमार शर्मा, रोबिन शर्मा, अभिषेक महमिया, रवि नूनिया, अमित कुलहरी, हिदायत हुसैन, अवधेश पचार, प्रशांत शर्मा, लक्ष्मीचन्द चाहर, मूलचंद शर्मा, सोनू तामड़ायत, दीपक शर्मा, वेदप्रकाश गिडानिया, खादिम हुसैन, विकास सैनी, मनोज बजाज, विजय डाबला सहित काफी अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related posts

सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले पर भड़के रवि किशन

Report Times

राहुल गांधी का 3 देशों का दौरा रद्द, आज रात होने वाले थे रवाना

Report Times

क्या इमरान मसूद की इस डिमांड से खफा थीं मायावती? 8 महीने में ही बसपा ने कर दिया बाहर

Report Times

Leave a Comment