reporttimes
झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली। देर शाम तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हुई । करीब दो घंटे तक तेज बरसात हुई। बरसात से शहर के नीचले हिस्सों में पानी भर गया। दिन भर बादल छाय रहे। इससे दिन का तापमान काफी कम हो गया । शाम को तेज आंधी चली। इसके बाद तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। कई दिनों से मौसम के तल्ख तेवर बने हुए थे। सोमवार शाम मौसम में अचानक कवरट बदली और बरसात के साथ ही मौसम सुहाना हो गया। दिन भर मौसम बरसात का बना रहा।