reporttimes
इराक (Iraq) के सांसदों ने इजरायल के साथ हर तरह के संबंध तोड़ने का ऐलान किया है. इस सिलसिले में इराकी सांसदों ने संसद में एक विधेयक पारित किया जिसमें इजराइल के साथ व्यापारिक संबंधों सहित किसी भी संबंध को सामान्य बनाने को अपराध घोषित किया गया है. इसके अनुसार कानून का उल्लंघन करने पर मौत की सजा या आजीवन कारावास का प्रावधान रखा गया है.
लोग चाहते थे बने ऐसा कानून: स्पीकर
इराक के 329 सदस्यीय सदन में 275 सांसदों ने इस बिल के पक्ष में वोटिंग करके नए कानून को मंजूरी दी है. वहीं संसद की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कानून ‘लोगों की इच्छा का सही प्रतिबिंब’ है. इस फैसले के बाद प्रभावशाली शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर ने इराकियों को इस ‘बड़ी कामयाबी’ का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतरने का न्योता दिया था.