चिड़ावा। क्षेत्र में लगातार टिड्डी का हमला जारी है। बुधवार को भी विभिन्न गांवों में दल पहुंचे।जिसे निकालने के लिए किसानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं रात को टिड्डी दल ने अरड़ावता के पास खेतों में डेरा डाला।जिसकी सूचना मिलने पर कृषि विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से टिड्डी दल पर किटनाशक का छिड़काव करवाया गया। जो कि रात 11 बजे से शुरू किया गया। सुबह पांच बजे तक स्प्रे मशीन, सूरजगढ़ की दमकल की मदद से दवा का छिड़काव करवाकर दल को मारने के प्रयास किए गए। जिसमें सहायक निदेशक मोहन दादरवाल, कृषि अधिकारी सुभाषचंद्र सिलाइच, रणवीर सिंह, सहायक कृषि अधिकारी कमलेश सैनी, कृषि पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार, रतिराम, मनोज कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।