Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानसीकर

कोचिंग से लौट रहे युवक के साथ मारपीट:गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, सोने की चैन और नगदी भी छीने, शोर मचाने पर भागे बदमाश

reporttimes

कोचिंग से लौट रहे युवक को फोन कर बुलाया फिर उसके साथ ही बदमाशों ने जमकर मारपीट की। मारपीट कर गले की सोने की चैन के साथ नगदी भी छीन ली। बदमाशों ने युवक का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। शोर शराबा करने पर बदमाश मौके से फरार हो गये।

सदर थाने में गजेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने घर से कोचिंग गया था। उसी दौरान सांवली के पास उसके पास मदीप शर्मा का फोन आया। मदीप सिंह ने उसे दुजोद में शिवजी मंदिर के पास बुलाया। जिसके बाद गजेन्द्र सिंह शिवजी मंदिर के पास पहुंचा। वहां पर शुभम शर्मा और उसके साथ अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट के कारण उसे काफी चोट भी आई। वही युवक द्वारा शोर मचाने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।

गजेन्द्र सिंह ने बताया कि बदमाशों ने मारपीट करने के बाद उसे जान से मारने की नीयत से उसका गला भी दबा दिया था। इसके साथ ही बदमाश उसके हाथ में एक सोने की अंगूठी और गले से एक तोला सोने की चैन के साथ 5 हजार रुपए नगदी भी छीनकर अपने साथ ले गए। घटना के बाद गजेन्द्र सिंह ने सदर थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं मामले की जांच हैड कांस्टेबल राकेश कुमार कर रहे है।

Related posts

कांग्रेस छोड़ दो वरना… व्हॉट्सएप पर पहलवान बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी

Report Times

श्रीराम शीघ्र आएंगे माता धीरज मत खोना

Report Times

9 साल में हमारा करप्शन जीरो, DMK-कांग्रेस ने लूटे 12,000 करोड़, वेल्लोर में गरजे अमित शाह

Report Times

Leave a Comment