Report Times
Otherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानसीकर

भागवत कथा से लौटते समय सोने की चैन चोरी:एक महिला के हल्ला मचाने पर दूसरी महिला को पता चला

reporttimes’

भागवत कथा से लौटते समय दो बुजुर्ग महिलाओं की सोने की चैन चोरी हो गई। आरती होने के जब दोनों महिलाओ ने घर आते समय गले में चैन नहीं मिली। गले में चैन नहीं मिलने पर दोनों को इस बात का पता चला। दोनों बुजुर्ग महिलाएं गांव में ही भागवत कथा सुनने के लिए गई थी। फिलहाल दोनों महिलाओं ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पचार गांव की रहने वाली संज्या देवी (70) और संतोष देवी (50) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि गुरुवार दोपहर को दोनों 3:00 बजे गांव के ही चेजारों के मोहल्ले में चल रही भागवत कथा को सुनने के लिए गई थी। शाम 6:00 बजे जब आरती होने के बाद दोनों महिलाएं घर के लिए आ रही थी। इसी दौरान उन्होंने अपने गले को चैक किया तो चेन गायब मिली। सबसे पहले संज्या देवी को अपने गले से चैन गायब मिली। जब संध्या देवी ने हो हल्ला मचाया तो संतोष को अपनी चैन गायब होने का पता चला।

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने काफी तलाश की। लेकिन दोनों महिलाओं की सोने की चैन नहीं मिल पाई। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी चैक किए। जिसमें भी कोई संदिग्ध नजर नहीं आया। वही दोनों महिलाओं का कहना है कि भागवत कथा में बैठे रहने के दौरान उन्हें बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ कि कोई उनकी चैन तोड़ रहा है।

Related posts

धर्म परिवर्तन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, एक को लिया हिरासत में, ईसाई धर्म की चल रही थी प्रार्थना सभा

Report Times

PM मोदी की फरमाइश पर टोक्यो में राजस्थानी भजन गाने लगी महिलाएं, मुस्कराकर ताली बजाते रहे प्रधानमंत्री

Report Times

झुंझुनूं में फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में चोरी: ऑफिस में रखा लैपटॉप और दो चार्जर ले गए चोर, मामला दर्ज

Report Times

Leave a Comment