reporttimes
अगर कुछ दशक पीछे जाएं तो पाएंगे कि सिर पर सफेद बाल आने का मतलब ये होता था कि अब बुढ़ापा शुरू हो चुका है, लेकिन मौजूदा दौर की बिजी लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड हैबिट्स की वजह से अब 25 साल के युवाओं के बाल भी पकने शुरू हो गए हैं, हालांकि कुछ मामलों में इसके जेनेटिक कारण हो सकते हैं. चाहे जो भी हो बालों में सफेदी आने से किसी युवा को शर्मिंदगी और लो कॉन्फिडेंस का सामना करना पड़ता है.
अब सवाल उठता कि कोई यंग इंसान ऐसी स्थिति में क्या करे. अगर वो केमिकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करता है तो बाल रुखे या अननैचुरल दिखने लगते हैं. उन्हें फायदे की जगह नुकसान हो जाता है. ऐसे में आप घरेलू नुस्खा अपना सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक गुड़ और मेथी दाने का नियमित तौर पर सेवन किया जाए तो सफेद बाल प्राकृतिक रूप से काले हो जाएंगे.