Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजनीतिराजस्थान

कांग्रेस चिड़ावा बीआरओ रचना ने ली बैठक, विधायक चंदेलिया ने गिनाए विकास कार्य

चिड़ावा।संजय दाधीच
शहर पिलानी बाईपास रोड के नजदीक विधायक निवास पर आज चिड़ावा व पिलानी ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक विधायक जेपी चंदेलिया के मुख्य आतिथ्य में हुई। इस दौरान पीसीसी की ओर चिड़ावा बीआरओ व महिला कांग्रेस की प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव रचना सपलेटी ने संगठात्मक चुनावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान भाजपा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा नेता मस्जिद – मंदिर के नाम पर देश को बांटने में लगी है। जबकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आपसी भाईचारे को बढ़ाने का काम किया है। विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा कि पूरे राज्य में सबसे ज्यादा विकास कार्य पिलानी विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं। जल्द ही कुछ अन्य घोषणाएं भी क्षेत्र के लिए होगी। जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि हिमालय का पानी जल्द ही क्षेत्र में आएगा। इसके बाद हमेशा के लिए पेयजल समस्या का निराकरण हो जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। चुनावों को लेकर जल्द ही निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इस मौके पर पिलानी बीआरओ उत्तम यादव, मनोज चौहान ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर पिलानी महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ज्ञाना भार्गव, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष संगीता सैनी, पिलानी नगर अध्यक्ष किशन भोमिया, पिलानी नगरपालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक, पूर्व उपप्रधान उमराव डांगी, जिप सदस्य नरेन्द्र लमोरिया, रोहिताश्व रणवा, राधेश्याम सुखाड़िया, मेहर कटारिया, झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, संत कुमार भाम्बू, बंटी नोवाल, कमल गोदारा, खुड़ाना सरपंच महावीर, लाम्बा गोठड़ा सरपंच संजय सैनी, नूनिया गोठड़ा सरपंच अमरसिंह, अनिल रणवा, विजय मील, कैप्टन शंकरलाल, नफीस मंड्रेला, महेंद्र कुमार, संजय नूनिया, रणवीर धायल, शेरसिंह डांगी, ओजटू सरपंच विनोद डांगी, कुमार डांगी, युसूफ कुरेशी, मुकेश रायला, प्रदीप धींवा, अनिल पूनिया, विनोद झाझड़िया सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

20 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, यात्रा मार्ग से जल्द हटाई जाएगी बर्फ

Report Times

एबीवीपी के जिलास्तरीय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन : 21 फरवरी को होना है सम्मेलन

Report Times

भारत-पाकिस्तान मैच 9 जून को, टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान, 29 जून को फाइनल

Report Times

Leave a Comment