Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशहादसा

स्कूटी सवार दंपत्ति को डंपर ने मारी टक्कर:सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, घुमाव पर तेज स्पीड में था डंपर,दोनों बाल-बाल बचे

reporttimes

स्कूटी सवार दंपति को डंपर चालक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क किनारे गिर गए। वहीं डंपर की टक्कर से स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा नजारा कैद हो गया। गनीमत रही की स्कूटी सवार टक्कर लगने के बाद सड़क पर साइड में गिर गए , नही तो बडा हादसा हो सकता था।

सालासर बस स्टैंड के पास बडा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल स्कूटी पर दंपति सालासर बस स्टैंड के पास घुमाव पर स्कूटी मोड़ रहे थे । इसी दौरान घुमाव पर अचानक सामने से डंपर लापरवाही पूर्वक तेज गति से सामने आ गया। डंपर को देखकर स्कूटी सवार ने स्कूटी को रोक लिया। लेकिन डंपर की तेज गति होने के कारण डंपर चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। ब्रेक नहीं लगाने के कारण डंपर ने स्कूटी के ऊपर टायर चढा दिया। जिसके कारण स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर लगने के बाद दंपति दूसरी साइड गिर गए। जिसके कारण बडा हादसा होने से टल गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घुमाव पर डंपर की स्पीड तेज थी। इसके साथ ही डंपर चालक शराब के नशे में भी बताया जा रहा था। सड़क क्रॉस करने के प्रयास में स्कूटी सवार एक जगह रुके हुए थे। लेकिन उसी दौरान डंपर ने उनको टक्कर मार दी। कोतवाली पुलिस के हैड कांस्टेबल मोटाराम ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की तरफ से कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। फिलहाल पुलिस ने डंपर चालक को पाबंद कर छोड़ दिया

Related posts

चाइनीज एप पर केंद्र सरकार की रोक

Report Times

चिड़ावा में नमक के सेवन से बढ़ रही बीपी

Report Times

सियासी तूफान से पहले, फोन टैपिंग पर जमकर गरमाई राजनीति.

Report Times

Leave a Comment