Report Times
Otherकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानसीकर

प्रेग्नेंट महिला के पेट पर मारे लात-घूंसे:हॉस्पिटल जा रहे पति-पत्नी से बदमाशों ने की मारपीट, भागकर बचाई जान

reporttimes

सीकर में अपनी पत्नी को इलाज के लिए लेकर आ रहे पति और उसी प्रेग्नेंट पत्नी से बदमाशों ने मारपीट की। इस दौरान प्रेग्नेंट महिला के पेट पर लात-घूंसे मार कर उसे चोटिल किया गया,​ जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पति-पत्नी दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई। महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

गाड़ी में भागकर बचाई जान
दादिया थाने में मूंड पिपराली के रहने वाले सुभाष चंद्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह दूध बेचने का काम करता है। वहीं उसकी पत्नी 2 महीने की गर्भवती है। जिसको दिखाने के लिए वह अपनी कैंपर गाड़ी से सीकर लेकर आ रहा था। इसी दौरान रडमल गेट के पास गणेश, राकेश बनारसी देवी ने खुद की गाड़ी उनकी गाड़ी के आगे लगा दी। इसके बाद गणेश और राकेश ने नीचे उतरकर उसके साथ और पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होंने तुरंत गाड़ी को पीछे लेकर मौके से भगाकर अपनी जान बचाई।

चोट लगने से बिगड़ी प्रेग्नेंट महिला की तबीयत
सुभाष चंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी 2 महीने की गर्भवती है। वहीं आरोपियों द्वारा पेट में मारपीट करने के दौरान उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर सीकर के जनाना अस्पताल पहुंचा। जहां उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि चोट लगने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी। मामले को लेकर सुभाष ने दादिया थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मोटाराम कर रहे है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

Related posts

विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन करेगी शिवसेना: संजय राउत

Report Times

रवींद्र जडेजा को जब दिग्गज शेन वार्न ने दी थी सजा, पाकिस्तानी क्रिकेटर का खुलासा Author: Viplove Kumar

Report Times

त्रिपुरा विधानसभा में हंगामा, विधायकों ने टेबल पर चढ़कर किया प्रदर्शन, हुई धक्का-मुक्की

Report Times

Leave a Comment