REPORT TIMES
Advertisement
अग्निपथ पर बोले अमित शाह
Advertisement
देशभर में अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने इस स्कीम का लाभ बताते हुए दो ट्वीट किए हैं। शाह ने कहा कि पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी,

इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘अग्निपथ योजना’ में उन युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है। शाह ने कहा कि इस निर्णय से बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित होंगे और अग्निपथ योजना के माध्यम से देशसेवा व अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इसके लिए नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ।
Advertisement