Report Times
Otherचिड़ावाताजा खबरेंराजनीति

किसान सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं : रणसिंह

REPORT TIMES
किसान सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं : रणसिंह
चिड़ावा।  रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कृषि आदान वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए रण सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित विभिन्न योजनाओं का किसान फायदा उठाएं। उन्होंने विशेषकर नरेगा के तहत बागवानी प्रोत्साहन जैसी कई योजनाओं की जानकारी किसानों को दी, साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार डालमिया संस्थान उन्नत किस्म के बीज एवं तकनीकी जानकारी ,इंश्योरेंस , अफपीओ (FPO)आदि  के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रही है इसका फायदा उठाएं तथा अपनी खेती में लागत कम लगे और  ऐसी योजनाओं पर कार्य करें तभी कृषि को लाभ का सौदा बनाया जा सकता है।
संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल ने कहा कि किसानों को अपनी लागत कम करनी है तो उन्हें जैविक खेती को अपनाना होगा, जिससे कि उत्पादन भी अच्छा हो ,भूमि का सुधार हो तथा लागत कम लगे।  वर्षा के पानी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो सके इसके लिए आवश्यक है कि किसान अपनी मिट्टी की जांच अवश्य कराएं उसी के अनुसार उस में पोषक तत्व का पोषण करें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनोज शर्मा ने गोवला गांव  में गठित अफपीओ की विस्तृत जानकारी किसानों को दी कि किस प्रकार किसान केंद्र सरकार की योजना के तहत गठित अफपीओ से फायदा ले सकते हैं।  साथ ही संस्थान ने पंजाब से बागवानी प्रशिक्षण के लिए प्रेमचन्द को बुलाया जो की एक प्रगतिशील किसान के साथ साथ प्रशिक्षक भी हैं  जिन्होंने किस प्रकार नींबू वर्गीय फसलें ली जा सकती हैं और उनका क्या फायदा है उनका रखरखाव कटिंग व समय पर दी जाने वाली खाद आदि की जानकारी दी। इस कार्यक्रम के तहत पदमपुरा अमरपुरा और  जखोड़ा गांव के 619 किसानों को बीज वितरित किया गया।  संस्थान द्वारा दिए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में  संचालन एवं प्रशिक्षण राकेश महला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के जल समन्वयक संजय शर्मा व संस्थान के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
Advertisement

Related posts

22 को छोड़कर सभी सीटों पर लड़ाके तैयार, भाजपा ने कितना रखा ‘OTP’ का ध्यान?

Report Times

भरतपुर: प्रसूता को ले जा रही एंबुलेंस बीच-बाजार सड़क में धंसी, क्रेन से निकालनी पड़ी…

Report Times

झारखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं।

Report Times

Leave a Comment