REPORT TIMES
डालमिया खेलकूद परिसर में हुआ सामूहिक योग कार्यक्रम
चिड़ावा। शहर में उपखंड स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम डालमिया खेल कूद परिसर में आयोजित किया गया। पतंजलि योग समिति, नगरपालिका, पंचायत समिति, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में पतंजलि योग पीठ के योग प्रशिक्षक ने योग की विभिन्न क्रियाओं को करवाया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथि तहसीलदार गंभीर सिंह, डीएसपी सुरेश शर्मा, बीसीएमओ जयपाल लाम्बा, सीडीपीओ डा. प्रभा लाम्बा, बीडीओ रण सिंह, ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी ध्रुवप्रकाश, , वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, सुभाष चंद्र, वीरपाल, कपिल कटेवा काशी, दीपक सहित सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. गणेश चेतीवाल व आयुर्वेद चिकित्सक डा. अशोक अरडावतिया ने किया। वहीं स्टेशन रोड पर अनाज मंडी में सनराइज योगा क्लब व लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से योग करवाया गया। गायत्री शक्ति पीठ में गायत्री परिवार के सदस्यों ने योग किया। श्रीकृष्ण पुस्तकालय में भी राजेंद्र टेलर के संयोजन में कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं ने भी योग कार्यक्रम आयोजित किए।
Advertisement