Report Times
latestOtherखेलखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का एक बेहतरीन मौका है। टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एक दल इंग्लैंड पहुंच चुका है। वहीं दूसरा दल दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए पहले आयरलैंड दौरे पर जाएगी।

दरअसल भारतीय टीम ने पिछले साल अगस्त-सितंबर में विराट कोहली की अगुवाई में इंग्लैंड का दौरा किया था। यहां टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी। सीरीज के चार मैच खेले जा चुके थे लेकिन इस बीच इंग्लैंड में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण आखिरी टेस्ट को स्थगित कर दिया गया, जिसे अब खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है।

 

ऐसे में टीम इंडिया अगर पांचवें टेस्ट मैच में जीत दर्ज करती है तो इंग्लैंड की धरती पर 15 साल बाद फिर से टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा करेगी। इसके साथ ही इस सीरीज को लेकर एक खास संयोग भी बन रहा है।

बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार इंग्लैंड में 15 साल पहले टेस्ट सीरीज जीता था। साल 2007 के इंग्लैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह कारनामा किया था। वहीं एक बार फिर द्रविड़ टीम इंडिया के साथ है। हालांकि 2007 में जब टीम इंडिया ट्रॉफी उठाई थी तो तब द्रविड़ टीम के कप्तान थे लेकिन अब वह कोच की भूमिका में हैं। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर से इतिहास रचने के दहलीज पर खड़ी है। वहीं पिछले साल जब भारतीय टीम इंडिया इंग्लैंड गई थी तो टीम के के मुख्य कोच रवि शास्त्री थे।

Related posts

चिड़ावा बार कार्यकारिणी ने ली शपथ : अपर और सिविल मजिस्ट्रेट ने दिलाई शपथ

Report Times

Loksabha Election 2024: फर्स्‍ट टाइम वोटर्स बने भाजपा की बड़ी ताकत, आंकड़ों में जानिये पिछले चुनाव में पार्टी ने कहां बनाई पैठ

Report Times

ढाई साल का बच्चा घर से 20 घंटे से लापता

Report Times

Leave a Comment