Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिहरियाणा

हरियाणा निकाय चुनाव: 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के चुनाव नतीजे आज, काउंटिंग शुरू

REPORT TIMES

हरियाणा निकाय चुनाव: 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के चुनाव नतीजे आज, काउंटिंग शुरू

हरियाणा में 19 जून को हुए निकाय चुनावों के बाद आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। तो वहीं प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला दोपहर तक आ सकता है। बता दें कि हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष और पार्षद पदों को लेकर राज्य के वोटरों ने जून को 70 फीसदी से ज्यादा मतदान किया था।

बता दें कि 28 नगर पालिकाओं के कुल 432 वार्ड में अध्यक्ष पद के लिए 221 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे,  इनमें से 128 पुरुष व 93 महिलाएं हैं। 432 पार्षदों में से 33 को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है, बचे 399 वार्डों में 1301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, इनमें 783 पुरुष व 518 महिलाएं शामिल हैं।

वहीं 18 नगर परिषदों के कुल 456 वार्ड में अध्यक्ष पद के लिए 185 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं हैं। 456 वार्डों में से 15 पार्षदों को सर्वसम्मति से चुना जा चुका है। 441 वार्डों में 1797 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें से 1076 पुरुष और 721 महिलाएं हैं।

Related posts

दिग्विजय सिंह को मौका, अशोक गहलोत को ‘धोखा’, समय न देकर क्या प्लान कर रही हैं सोनिया गांधी

Report Times

एक युद्ध नशे के विरुद्ध में झुंझुनूं अव्वल: बाल नशा मुक्ति की प्रभावी रोकथाम के लिए जिले को मिला राष्ट्रीय पुरुस्कार

Report Times

मौनी अमावस्या पर इस शुभ मुहूर्त में करें स्नान-दान, मिलेगा दोगुना फल

Report Times

Leave a Comment