REPORT TIMES
भाजपा चिड़ावा मंडल ने मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
चिड़ावा। भाजपा नगर मंडल की ओर से जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। चिड़ावा नगर महामंत्री मदन डारा ने केंद्र सरकार के आठ साल के कार्यकाल पर सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण योजना के पत्रक देकर कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ बीएल वर्मा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे। इस दौरान ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संतोष सैनी, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष मोहनलाल जांगिड़, नवीन सैनी, मनीष वर्मा, आशीष वर्मा, सुभाष भांभू,अनिल गोयल, संजय पुजारी, कमल खंडेलिया, मंदरूप, हरीश नंदवंशी, अशोक, श्याम सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Advertisement