REPORT TIMES : भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. पंजाब की मान सरकार ने विजिलेंस चीफ सुरिंदर पाल सिंह परमार को सस्पेंड कर दिया है. ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. विजिलेंस चीफ के साथ AIG और SSP विजिलेंस को भी सस्पेंड किया गया है. लाइसेंस घोटाले में सरकारी कार्रवाई रोकने की कोशिश कर रहे अफसरों को भी निलंबित किया गया है.
सुरिंदर पाल सिंह परमार को पिछले महीने ही विजिलेंस विभाग का चीफ बनाया गया था. करीब एक महीने के बाद भी उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. सुरिंदर पाल सिंह परमार 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. विजिलेंस विभाग के चीफ से पहले एसपीएस परमार एडीजीपी, लॉ एंड ऑर्डर पंजाब थे. पिछले महीने पंजाब विजिलेंस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ था. भगवंत मान की सरकार ने पिछले महीने विजिलेंस के चीफ
डायरेक्टर जी नागेश्वर राव पद से हटा दिया था. नागेश्वर को 37 दिन बाद ही इस पोस्ट से हटा दिया गया. 26 मार्च 2025 को जी नागेश्वर राव की जगह एसपीएस परमार को विजिलेंस ब्यूरो के चीफ की जिम्मेदारी दी गई. मगर करीब एक महीने में ही परमार को भी निलंबित कर दिया.