REPORT TIMES
भाजपा चिड़ावा ग्रामीण मंडल ने मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
चिड़ावा। भाजपा चिड़ावा ग्रामीण मंडल की ओर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। नूनिया गोठड़ा की कुम्हारों की ढाणी स्थित बालाजी मंदिर में भाजपा नेता राजेश दहिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया मुखर्जी को श्रद्धांजलि देकर नमन किया।

इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में पेड़-पौधे भी लगाए गए। इस दौरान मंडल संयोजक एडवोकेट संदीप कुमावत, जयसिंह नूनिया, उमेद जी कुमावत, हरिराम, खूसी राम, बीरबल, कैलाश, सत्यवीर, निहाल सिंह, दिनेश, साहिराम, ओमप्रकाश, रघुवीर, लोकेश, रोहित, इंद्राज,रवि, अंकित , अमित, विकास, साहिल आदि मौजूद रहे।
Advertisement