Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाजीवन शैलीटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

 “प्रमोट कॉमर्स, प्रमोट इंडिया ” अभियान का आगाज 

REPORT TIMES
“प्रमोट कॉमर्स, प्रमोट इंडिया ” अभियान का आगाज
चिड़ावा। द इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के नॉर्दर्न इंडिया रीजनल काउंसिल व चैप्टर के सहयोग से चलाये  जा रहे कॉमर्स  पढ़ेगा  तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया अभियान के तहत इंस्टिट्यूट की ओर से चिड़ावा में लोहिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल  में आज “प्रमोट कॉमर्स, प्रमोट इंडिया ” अभियान का आगाज  किया गया। जयपुर चेप्टर के वाईस चेयरमैन व अभियान संयोजक हरेंद्र कुमार पारीक, प्रेक्टिसिंग कॉस्ट अकाउंटेंट संजय आर्य, बीकानेर -झुंझुनू चेप्टर से सीएमए नरेंद्र कुमार जांगिड़,  लोहिया स्कूल के निदेशक जगपाल सिँह यादव, प्रबंध निदेशक राम सिंह  नेहरा, सचिव  प्रदीप नेहरा, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझाड़िया  ने अभियान के आगाज  पोस्टर का विमोचन किया।
इसी दौरान कॉमर्स  व्याख्याता केएल लाठ को इस अभियान चिड़ावा संभाग का संयोजक भी नियुक्त किया गया।  इस अवसर पर प्रबंध निदेशक राम सिँह नेहरा ने कहा कि भारत को आत्म निर्भर बनाने  के लिए कॉमर्स  विषय  को पढ़ना  अति आवश्यक है। विद्यार्थियों में थोड़ी जागरूकता की कमी है, जिसके लिए द इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकॉउंटेंट  ऑफ़ इंडिया (नार्थन रीजन व चैप्टर ) के सहयोग से करियर काउंसलिंग प्रोग्राम और डायलॉग विथ गुरुजन  कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  जिससे कॉमर्स विषय के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम में कॉमर्स  लेक्चरर मनोज शर्मा, मुकेश वर्मा, कविता सोनी, शिव कुमार शर्मा  व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

नौकरी नहीं तो क्या हुआ…पैसा कमाने वालों पर भारी पड़े बेरोजगार

Report Times

यूपी में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बेरहम मां की करतूत से हुई मासूम की मौत पर सरकारी मशीनरी ने भी मुंह मोड़ लिया

Report Times

12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार : पड़ोस में ही रहता था आरोपी, रेवाड़ी से हरियाणा पुलिस की मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार

Report Times

Leave a Comment