Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिस्पेशल

चीन की नई चाल, भारत में गेमिंग ऐप से बच्चों को कर रहा टारगेट, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

REPORT TIMES

चीनी कंपनियों पर भारत सरकार की सीधी निगाह रहती है। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में सरकार ने कई चीनी ऐप पर बैन लगाया है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसी ऐप्स हैं जो भारत में काफी सक्रिय हैं। इसमें एक ऐप ‘BabyBus’ भी है। अब एक्सपर्ट ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि ये ऐप भारतीयों का डेटा रखती है जो पहले 8 साल तक के बच्चों के लिए डिजिटल कंटेंट प्रोवाइड करवाती थीं। इस कंपनी के 200 से ज्यादा गेमिंग ऐप्स हैं।इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है, ‘BabyBus की गेमिंग ऐप्स भारत और इंडोनेशिया में काफी लोकप्रिय है। Q3 2023 में गेमिंग ऐप डाउनलोड्स का 60% शेयर इन ऐप्स का ही है।’ दूसरी तरफ प्राइवेसी रिसर्च फर्म Incogni ने बताया, ‘टॉप 11 में से 3 ‘Data Hungry’ ऐप्स जो बच्चों को टारगेट करती हैं वो BabyBus की ही हैं।’

बात करें कि आखिर कौन-सी ऐप्स इस कंपनी की है तो सबसे ऊपर Baby Panda World: Kids Games (100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स), BabyBus Kids: Video&Game World (10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड) और Baby Panda की किड्स प्ले (10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड) आती है। ये सभी ऐप्स भारत में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध भी हैं।Incogni की प्रवक्ता ने बताया, भारत में बच्चों के लिए टॉप 10 ऐप्स में चार BabyBus ऐप्स ही हैं। जिसमें Little Panda: Pricess Makeup (चौथा स्थान), Little Panda’s Ice Cream Game (पांचवा स्थान), Little Panda: Sweet Bakery (सातवां स्थान) और Baby Panda’s School Bus (नौवां स्थान) है। ET ने भी इस पर एक रिसर्च की तो पता चला कि ये ऐप्स डिवाइस और अन्य आईडी, ऐप की जानकारी और परफॉर्मेंस, ऐप इंटरेक्शन और इंस्टॉल्ड ऐप्स, फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन, पर्चेज हिस्ट्री तक की पर्सनल जानकारी इकट्ठा करती है।

Related posts

जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार आए अपने गांव किठाना, बोले-  “किठाना मेरे दिल में है, मैं जो कुछ भी हूं किठाना की वजह से हूं”

Report Times

शराब ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने 18 घंटे में किया खुलासा: आरोपी ने यूट्यूब पर देखे हत्या के नए नए तरीके

Report Times

5 दिन 1000 रुपए सस्ती हुई चांदी:स्टैंडर्ड सोने की कीमत घटकर पहुंची 52,700, सर्राफा बाजार में लौटी रौनक

Report Times

Leave a Comment