Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंसोशल-वायरलस्पेशल

जयपुर की निवेदिता ने हिमालय पर सूर्य नमस्कार करके बनाया अनोखा रिकॉर्ड

REPORT TIMES

Advertisement

जयपुर की निवेदिता ने हिमालय पर सूर्य नमस्कार करके बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Advertisement

सामान्य 10 डिग्री तापमान में ही हमे ठंड लगने लग जाती है   अगर यही तापमान माइनस 10 डिग्री हो और जगह हो हिमालय तो केसा लगेगा और इस तापमान में सूर्य नमस्कार है ना दांतों तले ऊँगली दबाने वाली बात  जयपुर की पर्वतारोही निवेदिता कौर और उनके साथी कार्तिक खंडेलवाल ने समुन्द्रतल से 17,163 फीट की ऊंचाई पर 30-30 सूर्य नमस्कार किए। हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिले में स्थित माउंट यूनम एक्सपीडिशन पर माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तापमान और ऑक्सीजन का लेवल 11 फीसदी पर सूर्य नमस्कार करके रिकार्ड बनाया है।

Advertisement

Advertisement

सूर्य नमस्कार प्रोजेक्ट को एनिटाइम, एनिवेयर, एनिवन नाम दिया। निवेदिता ने समुन्द्रतल से 15,419 फीट की ऊंचाई पर लेह मनाली मार्ग पर स्थित बैस कैंप भरतपुर टेंट कॉलोनी से एक्सपीडिशन शुरू किया। यहां पर दोनों पर्वतारोहियों ने 75- 75 सूर्य नमस्कार कर, आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को समर्पित किए। निवेदिता ने बताया कि फ्री फिटनेस में सूर्य नमस्कार ऐसी क्रिया है जिसके लिए किसी प्रकार के खर्चं या उपकरण की आवश्यकता नहीं होती। इसे कभी भी हम किसी भी स्थान पर कर सकते हैं। सूर्य नमस्कार फुल बॉडी एक्सरसाइज है जिससे सभी मांसपेशियों तथा लंग्स की एक्सरसाइज हो जाती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान में शुरू हुआ धारा 144 लगाने का सिलसिला, झुंझुनूं और बांसवाड़ा के बाद बाड़मेर में भी लगाई

Report Times

आज का पंचांग : 26 जून 2020

Report Times

ओजटू गांव में ट्यूबवैल का निर्माण शुरू, पांच ट्यूबवैल हुए मंजूर

Report Times

Leave a Comment