REPORT TIMES
शिक्षक का अपने गांव में हुआ सम्मान
चिड़ावा। गांव सारी में शिक्षक शीशराम पचार का सम्मान किया गया। समाजसेवी शीशराम हलवाई की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नीरज सिहाग, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप पूनिया, राजस्थान लेखा सेवा अधिकारी महिमा पचार, नागौर के जिला रसद अधिकारी अंकित पचार, पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र भालोठिया, सरपंच उम्मेद सिंह बराला व आरपी महीपाल सिंह थे।
कार्यक्रम में युवा व्यवसायी महेश मोदी, ठेकेदार अमीलाल झाझड़िया, राजकुमार पचार आदि ने अतिथियों का साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ राजेंद्र लमोरिया, मुरारीलाल, संतोष पचार, मधु पचार, व्याख्याता राजवीर डूडी, सतवीर बराला, हनुमान पचार, रविंद्र कुमार, बनवारीलाल पिलानिया आदि उपस्थित रहे। इससे पहले राजकीय राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा से सारी तक डीजे के साथ जुलूस निकाला।
Advertisement