REPORT TIMES
भाजपा नगर मंडल की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
राजेश दहिया और सुनील लाम्बा रहे अतिथि
चिड़ावा। शहर की सरस्वती सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में भाजपा नगर मंडल कार्य समिति बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष सुनील लांबा व जिला कार्यसमिति बैठक संयोजक राजेश दहिया मौजूद रहे। बैठक का संचालन ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर बीएल वर्मा ने किया । बैठक में जनसंघ के संस्थापक रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान राजनीतिक प्रस्ताव सुनील लांबा ने पढ़ा और कांग्रेस के कुशासन पर प्रभाव डाला।
सर्व सम्मति से सभी ने प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई। बैठक में मोदी सरकार के बेमिसाल 8 साल के सुशासन की जन कल्याण योजना पर विस्तार में वर्णन किया गया। तथा इन योजनाओं को बूथ स्तर पर पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया। राजेश दहिया ने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं से बूथ समिति की रचना एवं पन्ना प्रमुख नियुक्तियों में अपना समय व सहयोग देने की अपील की। मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने सभी को पार्टी कार्यों मे निष्ठा से जुटने का आह्वान किया। बैठक में नगर महामंत्री मदन डारा,उपाध्यक्ष गंगाधर सैनी, मंत्री सुशील डाबला , पार्षद योगेंद्र कटेवा, देवेन्द्र सैनी, जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा संतोष सैनी, मोर्चा जिला महामंत्री किशोरी लाल, शक्ति केंद्र संयोजक मोहित तामड़ायत, योगेश भारतीय, बूथ अध्यक्ष मनीष वर्मा, अनिल गोयल, आशीष वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Advertisement