REPORT TIMES
सीईओ चौधरी ने ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुनवाई व चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
चिड़ावा। आमजन की समस्याओं का उनके निवास स्थान के नजदीक मौके पर ही समाधान करने के लिए माह के प्रथम गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुनवाई शुरू की गई है। इसी के तहत ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी द्वारा पंचायत समिति चिड़ावा के बख्तावरपुरा व ओजटू एवं पंचायत समिति सूरजगढ़ की अड़ुका ग्राम पंचायत जनसुनवाई व 15वें वित्त आयोग अंतर्गत करवाये गये नाला निर्माण एवं इंटरलोक सड़क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये! ग्रामीणों द्वारा रखी गई समस्याएं का मौके पर ही समाधान किया गया।
चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरूवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, माह के द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई तथा माह के तीसरे गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई करने के राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं। जनसुनवाई के दौरान सरपंच, पंच ग्राम स्तरीय अधिकारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे!
Advertisement