REPORT TIMES
महावीर इंटरनेशनल का स्थापना दिवस : एमआई इंद्रधनुष ने अस्पतालों में निशुल्क बांटे बेबी किट
चिड़ावा। महावीर इंटरनेशनल के 47वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में एम आई इन्द्रधनुष की ओर से 50 बेबी किट का वितरण अस्पतालों में किया गया। इनमें राजकीय दुर्गा देवी सामुदायिक अस्पताल में 30 और पायल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 20 मुलायम कपड़े के 7 वस्त्र वाले बेबी किट निशुल्क प्रदान किए गए। संस्था के अध्यक्ष डॉ. एलके शर्मा ने इस अवसर दोनों संस्थान में महिलाओं के समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिशु के लिए मां का दूध सर्वश्रेष्ठ होता है। शिशु को स्तन पान जहां शिशु के स्वस्थ विकास करता है,
साथ ही मां को स्तन कैंसर, ओवेरियन कैंसर और हार्ट अटैक से भी बचाता है। वाइस चेयरमैन अजय चौमाल ने बताया कि प्रधान मंत्री मातृ सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ही राजीव जनाना अस्पताल में जच्चा बच्चा के हितार्थ एक बीपी मशीन और 1 स्टेथिस्कोप कुसुम पीआर सूरजगढ़िया के सौजन्य से प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रमोद धनजिका के अलावा डॉ. सुमन लता कटेवा, डॉ. टीना ढाका, डॉ. अनीता पायल, डॉ. नेहा सुथार, , डॉ. जितेंद्र यादव, डॉ. रघुवर सिंह, डॉ. सुमन मन कटेवा, डॉ. राजीव कटेवा, नाहरसिंह सज्जन गोदारा, नर्सिंग अधीक्षक रणसिंह डैला, सांवर मल धाबाई आदि मौजूद रहे।
Advertisement