REPORT TIMES
श्रीलंका – राष्ट्रपति भवन पर लोगों का कब्जा डेढ़ करोड़ लगे हाथ
श्रीलंका की स्थिति हर दिन ख़राब होती जा रही है , श्रीलंका में उग्र प्रदर्शन जारी हैं। सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति राजपक्षे के आवास पर धावा बोलकर 1.78 करोड़ रुपए बरामद करने का दावा किया है। लोगों ने इस रकम को सुरक्षा बलों को सौंप दिया। इस बीच, श्रीलंका के विपक्षी दलों की बैठक में सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनाने पर सहमति बन गई हैं। सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना पार्टी के अलग हुए समूह के नेता विमल वीरावांसा ने कहा, ‘अंतरिम सरकार में सभी दलों का प्रतिनिधित्व होगा।’
श्रीलंका सेना प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मौजूदा राजनीतिक संकट को शांतिपूर्ण तरीके से हल करना चाहिए।
इधर, मुख्य विपक्ष समागी जन बालवेगया (एसजेबी) और उसके घटक दलों की बैठक में विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा, श्रीलंका मुस्लिम कांग्रेस के नेता रऊफ हकीम, तमिल प्रगतिशील गठबंधन के नेता मनो गणेशन और ऑल सीलोन मक्कल कांग्रेस के नेता शामिल होंगे। श्रीलंका सरकार के दो मंत्रियों हरिन फर्नांडो और मानुषा ननायाक्कारा ने भी इस्तीफा दे दिया है। पुलिस ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के निजी आवास में आग लगाने के आरोप में 3 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है