REPORT TIMES
कटक जिले के बांकी सब-डीभीजिनल का क्रेडिट को-अपरेटिभ बैंक का चुनाब खत्म हुआ।
चुनाब में उमीदवार रहे समबायबीत समरेंद्र महापात्र ने अधक्षय पद पर जीत हासील कि। समबाय बिभाग के अधिकारी सरोजकांत जेना ने चुनाब अधिकारी के रुप मे पदभार संभाले ।बैंक के मुख्य कार्यनिर्बहि अधिकारी कृतिबस पंडा ने चुनाब को निष्पक्ष करनेमें सहायता की। श्री महापात्र ने पहले बांकी क्षेत्रीय ब्यापार समिति के अध्यक्ष के रुप मे कार्य किया था।
इसी प्रकार महापात्र ने बांकी केंद्रीय समबाय बैंक के द्वारा परिचालित चर्चिका शाखा के अंतर्गत रामचंद्रपुर सेबा समबाय समिति के अध्यक्ष रहचुके है ।उन्होंने निर्बचित होने पर सभी निर्देशक को धन्यबाद दिया ओर बांकी के विधायक देबि रंजन त्रिपाठी ओर पूर्ब बिधायक रहे प्रभात त्रिपाठी के प्रति आभार ब्यक्त किया ।समरेंद्र ने बांकी अंचल के किसान के समस्या को ले कर लड़ रहेहै ।और प्रशासन के साथ बातचीत करके हाल निकलने की कोसिस कर रहे है। इसीलिए चुनाब में अधिक संख्या के निर्देशक ने समरेंद्र के तरफ उनका भोट डाला।