REPORT TIMES
चिड़ावा। कृषि विभाग की कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति सभागार में विकास अधिकारी रणसिंह चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ.धर्मवीर डूडी ने जैविक खेती के फायदों की जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा जैविक खेती करने और कम पानी की लागत वाली फ़सलों की बुआई की सलाह दी। उन्होंने पौधों की निराई-गुड़ाई, बीजोपचार, कृषि बजट, विभागीय योजनाओं सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
विकास अधिकारी चौधरी ने मनरेगा योजना, किसान पेंशन योजना, अपना खेत-अपना काम, पशुओं के लिए कैडल शेड निर्माण आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने किसानों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने का आह्वान किया। इस मौके पर कृषि अधिकारी सुभाषचंद्र, डॉ.जसवंत सिंह, सरपंच संजय सैनी,
अनिल कटेवा बख्तावरपुरा, पंस सदस्य भरतसिंह रेप्सवाल, ख्यालीराम सैनी, शीशराम धत्तरवाल सहित किसान और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Advertisement