Report Times
latestOtherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंसुलताना

सुलताना में सूने मकान में चोरों की धमाचौकड़ी, लाखों की चोरी, परिवार गया हुआ था जयपुर

REPORT TIMES
चिड़ावा। सुलताना में चोरों ने एक सूने मकान में बड़ी धमाचौकड़ी मचाई और लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रसीद मणियार अपने परिवार के साथ जयपुर में रहता है। जो कि दो-तीन दिन पहले ईद के त्यौहार पर टेकडा मोड़-पदमपुरा मार्ग स्थित अपना घर संभालकर वापस गया था। रसीद की मां मकान संभालने गई तो मकान के पीछे के गेट और मकान के कमरों, अलमारियों, संदूक आदि के ताले टूटे मिले। चोरों ने सारा सामान बिखेर दिया और सारा कीमती सामान और नगदी चुरा ले गए।
  जिस पर रसीद की मां ने रसीद और आस-पड़ौस के लोगों को बुलाया। चौकी प्रभारी राजेश जांगिड़ भी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। चोरी की सूचना पर रसीद तो जयपुर से सुलताना आ गया और  घर का सामान संभाला तो आठ हजार रुपए नकद,एक सोने की चेन, सोने की अंगूठी, चांदी के 20 जोड़ी कड़ा, पांच जोड़ी मच्छी, दो घड़ी, चांदी के बर्तन समेत अन्य सामान गायब मिला। फिलहाल पीड़ित रसीद की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई।
Advertisement

Related posts

दुल्हन को लाने के लिए 4.58 लाख देकर बुक कराया हेलिकॉप्टर पहुंचा नहीं, कार में लानी पड़ी बहू, इसलिए प्रतिष्ठा धूमिल करने का करवाया केस

Report Times

कांग्रेस-NCP का साथ, लेफ्ट से भी मिला लिया हाथ; अंधेरी उपचुनाव में दांव पर लगी है उद्धव की साख

Report Times

कोडरमा : अवैध रूप से संचालित महुआ शराब के ठिकानों पर की छापेमारी

Report Times

Leave a Comment