Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशलहरियाणा

CM गहलोत से मिला जुनैद-नासिर का परिवार, कहा- बेटों को जलाकर मारा डाला, मिले इंसाफ

REPORT TIMES

हरियाणा के भिवानी में भरतपुर के दो युवकों का अपहरण कर जिंदा जलाने के मामले में मंत्री जाहिदा खान परिजनों के साथ सीएम गहलौत से मिलने गईं. शनिवार को करीब 21 लोगों के डेलिगेशन ने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार, 21 सदस्य शिष्टमंडल इस मामले को लेकर जयपुर पहुंचा है. परिजनों ने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच कराने की मांग की. जुनैद के भाई इस्माइल ने कहा कि,इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसे हम हिन्दू-मुस्लिम से भी नहीं जोड़ना चाहते. ये एक जघन्य अपराध है. हम इंसाफ चाहते हैं.

सीएम ने परिजनों को सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शिष्टमंडल ने मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की. डेलिगेशन ने पूरे घटनाक्रम से मुख्यमंत्री गहलोत को अवगत कराया. बता दें कि यहशिष्टमंडल शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के नेतृत्व में सीएम गहलोत से मिलने गया है. मुख्यमंत्री ने इस मामले में परिजनों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पिछले दिनों घाटमीका के दो युवकों का अपहरण हुआ था. इसके बाद हरियाणा के भिवानी जिले में दोनों युवकों के जले हुए शव बुलेरो गाडी में मिले थे. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर शुक्रवार को मेवात इलाके में महापंचायत हुई थी.

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि, हरियाणाके भिवानी जिले में एक जली हुई बोलेरो में दो लोगों के कंकाल मिले थे. पुलिस के अनुसार दोनों मृतक युवक भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले जुनैद और नासिर हैं. मृतक जुनैद के खिलाफ गो तस्करी के 5 मामले दर्ज किए जा चुके थे. जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने इस बारे में बुधवार को गोपालगढ़ थाना,भरतपुर में ही दोनों की गुमशुदगी और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस को बताया गया कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे चचेरा भाई जुनैद और नासिर अपनी बोलेरो कार एचआर 28 ई 7763 में अपने काम से बाहर गए थे. इसके बाद से दोनों वापस नहीं लौटे.

Related posts

जौनपुर में एक साल के मासूम की जहर देकर हत्या? पिता की अपील पर कब्र खोदकर निकाला गया शव

Report Times

2024 में 4800 करोड़ में बिके सिर्फ 59 घर, यहां हुई अल्ट्रा लग्जरी घरों की सबसे ज्यादा डील

Report Times

IND vs AUS ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या करेंगे कप्तानी

Report Times

Leave a Comment