REPORT TIMES
चिड़ावा। टोल को लेकर पीडब्ल्यूडी की ओर से अब तक निकले आदेशों के अनुसार चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी टोल वसूली के अंतिम आदेश की समय सीमा रात 12 बजे समाप्त हो गई । अब लोगों को टोल से राहत मिली है। टोल संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
हाईकोर्ट में वसूली की याचिका-
वहीं इस मामले को लेकर टोल विरोधी संघर्ष समिति के संयोजक यशवर्धन सिंह शेखावत की ओर से बजरंग बराला को पक्षकार बनाकर वसूली गई अतिरिक्त राशि को वसूलने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका की भी तैयार की जा चुकी है।
बिना आधार टोल अवधि बढ़ाने का आरोप –
टोल संघर्ष समिति के बजरंग बराला ने आरोप लगाया है कि अब तक इस टोल वसूली को एम्पावर्ड कमिटी की स्वीकृति के बजाय एक अकेले अधिकारी द्वारा बिना आधार कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार वित्त विभाग द्वारा इसे और आगे बढ़ाए जाने की स्वीकृति नहीं दी गई है ।
एसीबी में भी जाने की तैयारी-
यशवर्धन सिंह द्वारा इस पूरे प्रकरण को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग से जांच की मांग भी की है और इस प्रकरण की आर टी आई से सम्पूर्ण पत्रावली मिलते ही एसीबी में मामला भी दर्ज करवाया जाएगा ।
Advertisement