Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरें

ऋतु का लोहिया स्कूल में हुआ सम्मान

REPORT TIMES
चिड़ावा। लोहिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पुरातन छात्रा और हाल ही में सीए बनी ऋतु मोदी पुत्री दीपक मोदी का सम्मान समारोह आयोजित किया है। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि निदेशक जगपाल सिंह यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध निदेशक रामसिंह नेहरा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय  सिँह बड़ेसरा और संस्था सचिव  प्रदीप नेहरा थे, कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझड़िया, ममता  नेहरा ने ऋतू  का माल्यार्पण कर तिलक निकालकर सम्मान किया,
अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेट  किया, निदेशक जगपाल सिँह यादव ने अपने सम्बोधन में कहाँ की मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नही हैं, छात्रा ने बताया  की संस्था  में विषय  को इतनी बारीकी से पढ़ाया  जाता हैं की हमारी नीव मज़बूत हो जाती हैं, जिससे हमें आगे बढ़ने  के लिए प्रोत्साहन मिलता हैं, उसने कॉमर्स  पढ़ाने  वाले व्याख्याता कन्हैया लाल लाठ, मनोज  शर्मा, मुकेश  वर्मा का भी धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम में एकेडमिक हैड आर. सी. मिश्रा,गुलजार ख़ान, सुरेश भालोठिया, राकेश मान, सुरेश  यादव, सहित समस्त स्टॉफ और विधार्थी उपस्थित थे।
Advertisement

Related posts

रतेरवाल सीड्स को मिला सर्वाधिक बाजरा सेल्स अवार्ड 

Report Times

पुलवामा हमले के लिए RDX पहुंचा कैसे? सत्यपाल मलिक के खुलासे के बाद संजय राउत ने उठाए सवाल

Report Times

नेशनल डॉक्टर्स डे कॉन्क्लेव में डॉक्टरों ने साझा किए विचार, कहा- भारत बन रहा मेडिकल हब

Report Times

Leave a Comment