Report Times
latestOtherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसीकरसोशल-वायरल

अब यूट्यूबर की बारी : कहा – लॉरेंस बोल रहा हूं, 5 लाख रुपए नहीं दिए तो सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल होगा

REPORT TIMES

लॉरेंस बोल रहा हूं.. 5 लाख रुपए नहीं दिए तो सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल होगा.. दुनिया में मैं दो ही चीज सीखा हूं.. या तो मरो या फिर मार डालो। ये धमकी सीकर के एडवोकेट और यू-ट्यूबर को मिली है। धमकी मिलने के बाद से वह डरा हुआ है। ASHOK LLB नाम से चैनल चला रहे वकील ने अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।

तुझे दुनिया से भी अलविदा कर सकता हूं…
बदमाश ने शहर के RTO ऑफिस के पास रहने यू-ट्यूबर अशोक कुमार को कहा कि- तेरा ऑफिस कहां पर है,अभी तू मेरे को नहीं जानता। मुझे पता है कि फोन रिकॉर्ड होता है। तू रुपए देगा कि नहीं देगा। बस यही जानना चाहता हूं। बदमाश ने मैसेज में कहा कि सिम भी किसी दूसरे का है। बंद करके तोड़कर बहा दूंगा। तेरी हालत खराब कर सकता हूं। तुझे दुनिया से भी अलविदा कर सकता हूं।

दमाश ने कहा कि- दुनिया में मैं दो ही चीज सीखा हूं। या तो मरो या फिर मार डालो। पकड़ा भी गया तुझ से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। इसके बाद बदमाश ने मैसेज में कुछ गालियां लिखी और कहा कि मेरा चाचा भी वकील है। तू मुझे मत सीखा।

अशोक कुमार ने गुरुवार को उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। एडवोकेट ने बताया कि वह पिछले चार-पांच साल से यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं। उनके चैनल पर फॉलोअर्स की संख्या 5 लाख से ज्यादा है। चैनल पर वे कानून संबंधी और सोशल अवेयरनैस के वीडियो अपलोड करते हैं। हाल ही में एक वीडियो अपलोड कर विदेश जाने वाले मजदूर व अन्य लोगों के फर्जी एजेंट के झांसे में आने के बारे में बताया था।

Related posts

गिरते बाजार में 2024 के हीरो बने ये 5 शेयर, 600% का दिया धमाकेदार रिटर्न

Report Times

नेपाल : पीएम केपी शर्मा ओली के हाथ से खिसक सकती है सत्ता

Report Times

राजस्थान कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, कई जिलाध्यक्षों पर गिरेगी गाज; डोटासरा का फुलप्रूफ प्लान तैयार

Report Times

Leave a Comment