REPORT TIMES
चिड़ावा। वार्ड 12 में खेतड़ी रोड से सुमेर सिंह श्योराण के घर के सामने से होते हुए श्याम बाई की जाव तक एवं सुमेर सिंह श्योराण के घर से मुकेश गढ़वाल के घर तक एवं देवेंद्र तोमर के घर से बूंटीराम के घर तक लगभग 12 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड़ का निर्माण शुरू हुआ। समाजसेवी शीशराम हलवाई की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने फीता काटकर निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कमला गढ़वाल व वैद्य राममूर्ति थे।

इस अवसर पर विद्या देवी, मुख्तियार सिंह, पूर्व सरपंच धर्मवीर मान, मुकेश गढ़वाल, ठेकेदार अमीलाल झाझडिया, करण सिंह, सत्यनारायण, उमराव सिंह, देवेंद्र तोमर, पार्षद रजनीकांत मान, रजत मान, चरण सिंह, लोकेश सैनी, महेंद्र चौधरी, कैलाश, विजय, प्रताप, जगदेव शर्मा, भजनलाल, लीलाधर, आनंद, अशोक, विजय प्रकाश, कमला बूंटीराम, मुक्ता, सुमेर सिंह, देवेंद्र वर्मा, लोकेश भास्कर आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement