Report Times
CHIRAWAlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजनीतिराजस्थानलाइवसोशल-वायरलस्पेशल

गांव की जिस स्कूल में धनखड़ पढ़े, उसी स्कूल की बच्चियां बोली – हम बहुत खुश

चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स स्पेशल

जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति बन गए हैं। सबसे अलग एक खुशी गांव की उस स्कूल के बच्चों के चेहरों पर भी नजर आ रही है जिसमें जगदीप धनखड़ ने प्रारम्भिक पढ़ाई की थी। स्कूल की निधि, पूजा, मयंक, सौरभ सहित अन्य विद्यार्थी काफी प्रफुल्लित नजर आए। स्कूल में कक्षा 8 की निधि ने कहा कि उनको गर्व है कि उनके गांव के धनखड़ जी आज उपराष्ट्रपति बने है। जिस स्कूल में वे पढ़े थे, उसी स्कूल में अब हम पढ़ रहे है। बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। वहीं भाजयुमो के जिलाध्यक्ष जयसिंह धनखड़ ने बताया कि वे जब भी गांव आए तो लोगों से उनका आत्मीय जुड़ाव रहा। गांव के विकास में उन्होंने काफी काम करवाए। एक छोटे से गांव की स्कूल से लेकर उपराष्ट्रपति पद पर आसीन होने तक के सफर में गांव हमेशा उनके जहन में रहा ये बहुत बड़ी बात है। एक किसान का बेटा अब उपराष्ट्रपति होगा इससे बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। धनखड़ के मित्र रहे युवा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रभुशरण तिवाड़ी ने बताया कि धनखड़ बेहद मेहनती इंसान है। उन्होंने उनके साथ काफी दूर कार्यक्रमों में शिरकत की। पहली बार एमपी बनने के बाद दिल्ली में मंत्री बनने का न्योता आया तब तिवाड़ी उनके साथ मारुति 800 में दिल्ली गए। तब भी धनखड़ वहां से सीधे अपने गृह क्षेत्र चिड़ावा आए और सबका धन्यवाद और आभार जताया। उस समय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया था। झुंझुनूं में मजदूर यूनियन के कार्यक्रम में भी उन्होंने शिरकत करते हुए उनके हक में आवाज बुलंद की। ऐसे गांव व क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को इतना बड़ा सम्मान जनक पद मिलना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

Related posts

JEE Main 2025 कटऑफ जारी, देखें जेईई एडवांस्ड के लिए कैटेगरी वाइज क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल

Report Times

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने छह दिन पहले दी थी संसद पर हमले की धमकी, फिर भी कैसे हुई सुरक्षा में चूक?

Report Times

Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा,घोटाले तृणमूल करती है और भुगतना पड़ता है बंगाल की जनता को

Report Times

Leave a Comment