REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के नया बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास डालमिया पार्क के शिवालय में भजन संध्या हुई। इस दौरान पवन शर्मा ढाणी वाला सहित श्रद्धालुओं ने पं. हीरालाल पुजारी के सानिध्य में अभिषेक किया।

भजन संध्या में भजन गायक विनोद लक्खा, पवन कुमार, गुलाब राणा, प्रमोद मुंशी लोग ने भजन प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रदीप पुजारी, कैलाश फूलवाला, सीताराम खोजी, प्रभुशरण तिवाड़ी, संजय दाधीच, रामोतार दायमा, विश्वनाथ भारतीय, गौतम भार्गव, अशोक पुजारी, प्रकाश सुल्तानिया, विनोद ओजटू वाला, अर्जुन घावरी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Advertisement