REPORT TIMES
चिड़ावा। शहीद मनीराम बिजारणियां की 22वी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के अतिथि पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, भाजपा नेता विशम्भर पूनिया, अतुल खीचड़, प्रधानाचार्य मुनेश आदि ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अमर सिंह, शक्ति सिंह,रामेश्वर लाल,

गोविंद सिंह टंडन, मगना राम, सुदेश बिजारणियां, सुरेश चाहर, देवाराम, मातु राम, सुशील गोदारा, विद्याधर,सीताराम व्यास, बाबू सिंह, सीताराम जांगिड़, देवी सिंह, प्यारेलाल डूडी, जय सिंह, मुश्ताक खान, मुंशी खान, दलीप शेखावत, जमना मीना, कैलाश कुमावत, दलीप सिंह शेखावत, ओमप्रकाश लाम्बा, मोहर सिंह, महेंद्र सिंह, शीशराम मेघवाल, पवन, महेश, अभिषेक, आबिद, मुंशी सिंह,ब्महावीर बिजारणियां, पंकज, राजपाल, महेंद्र मेघवाल, जयलाल भगत आदि मौजूद रहे।

Advertisement