Report Times
latestOtherचिड़ावाजीवन शैलीटॉप न्यूज़ताजा खबरेंशुभारंभ

एबीवीपी ने लगाए सरकारी कॉलेज में पौधे

REPORT TIMES
चिड़ावा। एबीवीपी की ओर से वृक्ष मित्र अभियान के तहत मास्टर हजारी लाल राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चिड़ावा व कॉलेज इकाई ने  अभियान के तहत कॉलेज में विद्यार्थियों ने मिलकर पौधे लगाए। वहीं इस दौरान जिले से कार्यक्रम में जिला संयोजक नरेश सैनी का प्रवास रहा। एबीवीपी जिला सगंठन मंत्री मुकेश जोशी भी इस मौेके पर मौजूद रहे।
जिला संगठन मंत्री ने इस दौरान अभियान के तहत छात्रों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। इसमें भी प्रत्येक छात्र द्वारा कम से कम दस पौधे लगाने व पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी लेने का प्रण भी किया। पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्व इकाई अध्यक्ष निखिल मावण्डिया,कॉलेज इकाई अध्यक्ष भवानी सिंह, सचिव हेमन्त मावण्डिया, अंजू वर्मा, सलोनी, समरीन, निकिता, मोनिका, पूजा, ट्विंकल, हिंमाशु, राहुल, करण, अजय, कुशाल, मुदित समेत विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Advertisement

Related posts

परमहंस स्कूल में लगाया शिविर, 125 ने किया रक्तदान

Report Times

ज्वेलरी व्यापारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Report Times

‘बच्चे स्कूल में क्या पढ़ें, तय करना सरकार का काम’, शिक्षा से जुड़ी याचिका पर CJI की टिप्पणी

Report Times

Leave a Comment